साउथ इंडियन फूड इडली है पूरे देश में मशहूर, सांभर और नारियल चटनी के साथ लें मजा #Recipe

By: RajeshM Wed, 06 Sept 2023 3:38:05

साउथ इंडियन फूड इडली है पूरे देश में मशहूर, सांभर और नारियल चटनी के साथ लें मजा #Recipe

साउथ इंडियन फूड में इडली काफी मशहूर है। यह डिश पूरे देश में अपनी जगह बना चुकी है। इसका टेस्ट तो लाजवाब होता ही है, साथ ही पचने में भी आसानी रहती है। सेहत के लिहाज से भी इडली का सेवन बढ़िया माना जाता है। सांभर और नारियल की चटनी के साथ खाने पर इडली में चार चांद लग जाते हैं। इडली को भाप में पकाया जाता है।

कम भूख लगने पर इडली स्नैक्स के रूप में शानदार ऑप्शन है। एक समय था जब इडली खाने के लिए होटल-रेस्टोरेंट की शरण लेनी पड़ती थी, लेकिन बदलते दौर में कोई चीज ऐसी नहीं रही जिसे घर पर तैयार नहीं किया जा सकता हो। इडली बनाना आसान है। इसका स्वाद बच्चों के साथ ही बड़ों को भी काफी पसंद आता है। आईए देखते हैं घर पर इडली तैयार करने की आसान रेसिपी।

idli,idli ingredients,idli recipe,idli at home,south indian dish idli,idli sambhar,nariyal chutney,idli restaurant

सामग्री (Ingredients)

चावल – 3 कप
उड़द की दाल (धुली हुई) – 1 कप
बेकिंग सोड़ा – 1/2 टी स्पून
तेल
नमक – स्वादानुसार

idli,idli ingredients,idli recipe,idli at home,south indian dish idli,idli sambhar,nariyal chutney,idli restaurant

विधि (Recipe)

- सबसे पहले उड़द की दाल और चावल लें। इन्हें अच्छी तरह से साफ कर धो लें।
- इसके बाद 8-9 घंटे के लिए या फिर रातभर इन्हें अलग-अलग बर्तन में भिगोकर रख दें।
- तय समय के बाद चावल का पानी निकाल लें और उसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट बना लें।
- इसी तरह उड़द की दाल को पानी से निकालकर मिक्सर से उसका पेस्ट तैयार कर लें।
- अब दोनों पेस्ट को एक बड़े बर्तन में डालकर मिक्स कर दें।
- इन्हें चमचे की मदद से फेंटते हुए मिक्स कर गाढ़ा मिक्सचर तैयार कर लें।
- अब इस मिश्रण में बेकिंग सोडा और थोड़ा सा नमक डालकर मिला दें।
- अब पेस्ट में खमीर उठाने के लिए इसे 12-13 घंटे के लिए किसी गरम स्थान पर रख दें।
- जब पेस्ट में खमीर उठ जाए तो उसे चमचे की मदद से एक बार फिर चलाएं।
- अगर पेस्ट ज्यादा गाढ़ा लगे तो उसमें थोड़ा सा पानी मिक्स कर दें।
- अब इडली बनाने वाला बर्तन लें और उसमें 2 कप पानी डालकर धीमी आंच पर गैस पर गरमकरने के लिए रख दें।
- इसके बाद सांचे में इडली पेस्ट डालकर उसे इडली पॉट में रखकर ढक्कन लगा दें।
- अब तेज आंच में लगभग 10 मिनट तक इडली पकने दें। इसके बाद आंच धीमी कर दें।
- अब इडली पॉट का ढक्कन हटाकर चेक करें कि इडली फूलकर अच्छी तरह से पक गई है या नहीं।
- अगर इडली पक गई हो तो सांचे को बाहर निकालकर उसमें से इडली निकाल लें।
- चाकू या चम्मच की मदद से इडली के पकने को चेक किया जा सकता है।

ये भी पढ़े :

# कांग्रेस पर्यवेक्षक के बयान के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन, पुतला व टायर जलाये

# मणिपुर: घाटी के सभी पांच जिलों में पूरी तरह कर्फ्यू

# वन नेशन वन इलेक्शन कमेटी की पहली मीटिंग आज, शामिल नहीं होंगे अधीर रंजन चौधरी

# धर्मेंद्र ने शाहरुख खान को बेटा कहकर दी शुभकामनाएं, गुरुवार को पहले दिन इतना कमा सकती है ‘जवान’

# तमिलनाडु के सेलम-कोच्चि NH पर भीषण हादसा, 6 की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com